PAK की फिर नापाक हरकत- LoC पर तोड़ा सीजफायर

PAK की फिर नापाक हरकत- LoC पर तोड़ा सीजफायर

श्रीनगर। पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है, बिना किसी उकसावे के भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को भारत की ओर से मुंह तोड़ जवाब मिला है। इस बीच बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया है।

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जनपद के नौगांव सेक्टर की लीपा घाटी में शनिवार की देर शाम नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया है, अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एलओसी पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना पर गोलीबारी की गई है।

सीज फायर के उल्लंघन के बाद जवाबी मोर्चा संभालने वाली इंडियन आर्मी ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीमा पर हुई गोलीबारी की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दूसरी तरफ जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर के पास शनिवार की शाम दिखाई दिए पाकिस्तान ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक तहस-नहस किया गया ड्रोन शनिवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे आर एस पुरा सेक्टर के जजोवाल गांव के पास भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।

बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top