ब्रिटिश संसद में गूंजा पहलगाम आतंकी हमला- बताया कायरतापूर्ण..

ब्रिटिश संसद में गूंजा पहलगाम आतंकी हमला- बताया कायरतापूर्ण..

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गूंज ब्रिटिश संसद के भीतर भी दिखाई दी है। सिख सांसद तथा एक अन्य संसद द्वारा सदन में उठाए गए इस मुद्दे को कायरतापूर्ण घातक एवं चौंकाने वाला हमला करार दिया है।

ब्रिटिश की संसद के भीतर भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले की गूंज सुनाई दी है। सिख सांसद तरमनजीत सिंह ढेसी और बाॅब ब्लैकमैन ने ब्रिटिश संसद के भीतर इस मुद्दे को उठाया और पहलगाम आतंकी हमले को कायरता पूर्ण घातक एवं चौंकाने वाला आतंकी हमला बताया।


सांसद तरमनजीत सिंह ने कहा कि मैं इस सप्ताह कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायरता पूर्ण एवं घातक हमले से अत्यंत दुखी हूं, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित लोगों के परिवारों के साथ है और मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

उन्होंने संसद के भीतर मौजूद सदन के नेता से अपील करते हुए कहा है कि वह दुख की इस घड़ी में भारतीय लोगों के प्रति ब्रिटिश संसद की संवेदना व्यक्त करें और इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करें।

Next Story
epmty
epmty
Top