पहलगाम अटैक- पति को खोने वाली पत्नी ने आतंकी को पहचाना

पहलगाम अटैक- पति को खोने वाली पत्नी ने आतंकी को पहचाना

सूरत। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए कायरता पूर्ण हमले में मारे गए एक व्यक्ति की पत्नी ने अपने पति को गोली मारने वाले आतंकी की पहचान कर ली है। जिन चार आतंकवादियों की तस्वीरें सामने आई है, उनमें से दाएं और खड़े दूसरे आतंकी ने ही सामने आकर उसके पति को गोली मारी थी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारें गए 26 निर्दोष लोगों में शामिल सूरत के शैलेश कलथिया की पत्नी ने अपने पति को गोली मारने वाले आतंकी की पहचान कर ली है।

आतंकियों की तस्वीर सामने आने के बाद शैलेश गलथिया की पत्नी शीतलबेन ने उस आतंकी को पहचान लिया है जिसने कायरता दिखाते हुए उनके और बच्चों के सामने पति को गोली मार दी थी।

जिन चार आतंकवादियों की तस्वीरें सामने आई है उनमें से दाएं ओर से दूसरे आतंकी ने ही शैलेश के सीने में गोली मारी थी। सरकार की ओर से जिन चार आतंकियों की तस्वीर जारी की गई है उनके ऊपर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

शीतल बेन का कहना था कि जब वह हमले के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे तो तभी इस आतंकी ने दौड़कर उनके सामने आकर खड़े होते हुए दो-तीन फीट की दूरी से शैलेश के सीने में गोली मार दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top