पहलगाम अटैक- अरब सागर में नौसेना ने दागी एंटी शिप मिसाइलें

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सजग हुई देश की सुरक्षा एजेंसियां एवं तीनों सेना आतंकियों को जवाब देने की तैयारी में जुटी हुई है। सेना ने जब अरब सागर में एंटी-शिप मिसाइलें दागी तो पड़ोसी पाकिस्तान के कान खड़े हो गए।
भारतीय नौसेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अरब सागर में कई एंटी-शिप फायरिंग ड्रिल की है। इस ड्रिलिंग की मुख्य बात यह रही है कि इस दौरान दागी गई मिसाइलों से बहुत दूर तक सटीक निशाना लगाया जा सका।

नौसेना की ओर से कहा गया है कि वह देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उधर पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की गई। यह फायरिंग टूटूमारी गली और रामपुर सेक्टर पर की गई है।
भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तान की फायरिंग का करारा जवाब दिया गया है। इस मामले में किसी तरह के जान और माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है