पहलगाम हमला- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में छुट्टियां कर दी गई कैंसिल

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बनी टेंशन के मध्य जबलपुर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है।
शनिवार को सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत मध्य प्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
मैनेजमेंट की ओर से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से कहा गया है कि यह मुश्किल वक्त है और राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए हमारी फैक्ट्री में काम नहीं रुकना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर अंजाम दिए गए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बनी हुई है, इस हमले को लेकर जहां भारत की ओर से पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाही करने की उम्मीद की जा रही है वही संभावित कार्यवाही से पाकिस्तान के हुक्मरान भी बुरी तरह से डरे हुए बैठे हैं।