पहलगाम हमला- पाकिस्तान बॉर्डर पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

पहलगाम हमला- पाकिस्तान बॉर्डर पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए कायराना हमले के बाद अब पंजाब सरकार की ओर से पाकिस्तान से जुड़े बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने का ऐलान किया गया है।

बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े बॉर्डर पर एंट्री ड्रोन सिस्टम तैनात करने का फैसला किया है। राज्य सरकार की ओर से बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने का फैसला इसी महीने की 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है।



पंजाब के मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से ड्रोन सिस्टम तैनात करने को लेकर कहा गया है कि इस सिस्टम की तैनाती से ड्रग्स एवं हथियारों की सप्लाई रोकी जा सकेगी। इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा एजेंसी बॉर्डर से होने वाली किसी भी तरह की घुसपैठ पर अपनी नजर रख सकेंगी और उस घुसपैठ को नाकाम भी कर सकेंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top