टॉवर पर ड्यूटी कर रहे PAC जवान को लगी 3 गोलियां- महकमा..

सीतापुर। केंद्रीय रिजर्व भंडार गृह के टॉवर पर ड्यूटी कर रहे पीएसी के जवान की गोलियां लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। टॉवर पर ड्यूटी कर रहे जवान के गोलियां लगने की घटना ने पुलिस महकमें को सकते में डाल दिया है।

शनिवार को पीएसी के केंद्रीय रिजर्व भंडार गृह के टाॅवर पर ड्यूटी कर रहे पीएसी के जवान हिमांशु पुत्र शिवराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोलियां लगने से मौत हो गई है। अचानक हुई इस घटना ने पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को आश्चर्य में डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से जनपद अमरोहा के ईश्वर देव गांव के रहने वाले वर्ष 2021 बैच के पीएसी के जवान हिमांशु की इंसास राइफल से एक साथ चली तीन गोलियों से मौत हो गई है। हालांकि यह हादसा था अथवा आत्महत्या? इसे लेकर अभी शान से बना हुआ है। पुलिस और पीएसी के अधिकारी इसे सुसाइड होना बता रहे हैं।

24वीं बटालियन पीएसी के G दल में तैनात आरक्षी हिमांशु पुत्र शिवराज सिंह के कान में जांच पड़ताल के दौरान मोबाइल से बात करने वाला एयर बर्ड्स भी लगा हुआ मिला है।
अचानक तीन गोलियां लगने से घायल होकर टाॅवर से गिरे हिमांशु को साथी जवान तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और पीएसी के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।