ओवरटेकिंग ऐसे ले गई बाइक सवार युवक की जान- रोडवेज को ओवरटेक....

उन्नाव। जल्दबाजी के चक्कर में ओवरटेकिंग कर रहे बाइक सवार युवक की जान चली गई है, रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे लोडर से युवक की बाइक टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर की मौत हो गई।
शुक्रवार को मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली का रहने वाला संजय अपने दोस्त के साथ बसहा तिराहे पर अपनी बाइक की सर्विस करने जा रहा था।
जल्दबाजी के चक्कर में मोटेश्वर तिराहे के पास वह आगे जा रही रोडवेज बस को ओवरटेक करने लगा, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रहे लोडर के साथ उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने इस हादसे में घायल हुए दिनेश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
इस हादसे में संजय कुशवाहा की मौके पर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने हादसा करने वाले लोडर को अपने कब्जे में लेकर फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष कुंवर बहादुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।