स्मार्ट मीटर का विरोध- कमिश्नर के साथ धरना दे रहे किसानों की बैठक

स्मार्ट मीटर का विरोध- कमिश्नर के साथ धरना दे रहे किसानों की बैठक

मेरठ। स्मार्ट मीटर के विरोध तथा अन्य समस्याओं के निदान की मांग को लेकर कमिश्नरी पर धरना दे रहे किसानों की अब कमिश्नर के साथ बैठक होने जा रही है। मीटिंग में शामिल होने के लिए विभिन्न विभागों के अफसर भी पहुंचे हैं।

महानगर स्थित कमिश्नरी दफ्तर पर रात भर बारिश में धरना देकर बैठे रहे किसानों की आज मंगलवार को कमिश्नर के साथ बैठक होने जा रही है। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी और स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध सहित अन्य समस्याओं के निदान की मांग को लेकर पूरी रात बारिश में धरना देकर बैठे रहे किसानों को कमिश्नर ने बातचीत के लिए बुलाया है।


अब कमिश्नर दफ्तर पर धरना दे रहे किसानों के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

धरना दे रहे किसानों का कहना है कि हमें गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। गन्ने की फसल को पैदा करने में जितनी लागत आ रही है उस लिहाज से फसल का दम नहीं मिल रहा है।

किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए कहा है कि पिछले मीटर हटाकर जो स्मार्ट मीटर लगाने की योजना सरकार की ओर से चलाई गई है, पहले उसके लाभ जनता को बताने चाहिए।

किसानों ने एक स्वर में हुंकार भरते हुए कहा है कि ना तो स्मार्ट मीटर लगाने देंगे और ना ही किसानों का शोषण होने देंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top