ऑपरेशन सिंदूर- हरियाणा में हाई अलर्ट- पंजाब में स्कूल कॉलेज बंद

ऑपरेशन सिंदूर- हरियाणा में हाई अलर्ट- पंजाब में स्कूल कॉलेज बंद

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में हाई अलर्ट डिक्लेयर किया गया है। अंबाला को हाई अलर्ट पर रखते हुए ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बुधवार को इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के नाम से अंजाम दी गई एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा में अंबाला को हाई अलर्ट पर रखते हुए वहां पर ड्रोन उड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है।


अंबाला कैंट में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। हरियाणा कांग्रेस ने राज्य में संविधान बचाओ रैली के अंतर्गत निर्धारित किए गए सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए।

उधर पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर बॉर्डर इलाके के स्कूल कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

इतना ही नहीं एयर स्ट्राइक के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच बने करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top