ऑपरेशन सिंदूर- सांसदों का पहला डेलीगेशन विदेश के लिए हुआ रवाना

नई दिल्ली। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के पीछे के उद्देश्य और पाकिस्तान के असली चेहरे को दुनिया को दिखाने के लिए देश के सांसदों का पहले डेलिगेशन विदेश के लिए रवाना हो गया है। 17 सांसदों के इस डेलिगेशन की अगवाई की जिम्मेदारी जेडीयू सांसद को सौंपी गई है।
बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा की अगवाई में 17 सांसदों का पहला डेलीगेशन विदेश के लिए रवाना हो गया है। दूसरा डेलिगेशन शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में आज रात रवाना होगा। डेलिगेशन की टीमों के साथ आठ पूर्व राजनयिक भी मौजूद रहेंगे।
विदेश के लिए भेजे जा रहे सांसदों के यह प्रतिनिधि मंडल आतंकवाद के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने और इससे निपटने के लिए सहयोग एवं समर्थन भी संबंधित देशों से मांगेंगे।
इस दौरान अपील की जाएगी कि भारत पाक के विवाद को आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के तौर पर देखा जाए। डेलिगेशन इस बात की भी जानकारी देंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपना बदला हुआ दृष्टिकोण विश्व के सामने उजागर किया है।
भारत सीमा पार से पैदा होने वाले खतरे को लेकर उदासीन बने रहने के बजाय प्रोएक्टिव रवैया अपनाएगा और आतंकी हमलावरों को पहले ही निष्क्रिय करेगा।