शुरू हुआ मस्जिदों का ऑपरेशन सर्चिंग- इमामों से की जा रही पूछताछ

फरीदाबाद। अलफलाह यूनिवर्सिटी से हुए व्हाइट काॅलर आतंकी माॅडयूल के खुलासे के बाद अब पुलिस द्वारा शहर की मस्जिदों एवं उसके आसपास रहने वाले किरायेदारों के वेरिफिकेशन का ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
शनिवार को फरीदाबाद में पुलिस द्वारा ऑपरेशन मस्जिद सर्चिंग शुरू किया गया है, इस ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस द्वारा आज शहर की मस्जिदों एवं उसके आसपास रहने वाले किरायेदारों की वेरिफिकेशन की जा रही है।

मुजेसर थाना प्रभारी पूरण कुमार का कहना है कि अलफलाह यूनिवर्सिटी से हुए व्हाइट कालर माड्यूल के खुलासे के बाद अब हम सभी को शक की निगाहों से देख रहे हैं, इसी के चलते फरीदाबाद में लोगों के घरों में भी पुलिस द्वारा तलाशी ली जा रही है।

फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जम्मू और कश्मीर में पुलिस स्टेशन के अंदर हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस और अधिक सतर्क होकर जांच अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है।

अलफलाह यूनिवर्सिटी में भी जांच टीमों ने पहुंचकर पूछताछ की है। अलफलाह यूनिवर्सिटी में अब पुलिस और जांच अधिकारियों को भी पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है, उनकी गाड़ियों का रिकॉर्ड बनाने के लिए सिविल ड्रेस में सीआईए की एक टीम लगाई गई है। एंट्री और एग्जिट का टाइम और गाड़ी का नंबर भी दर्ज किया जा रहा है।


