दरगाह रोड पर ऑपरेशन बुलडोजर- 100 से ज्यादा दुकानें हटाई

दरगाह रोड पर ऑपरेशन बुलडोजर- 100 से ज्यादा दुकानें हटाई

अजमेर। तारागढ़ वन्य क्षेत्र में वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत पैदल मार्ग पर अवैध रूप से बनाई गई कच्ची पक्की दुकानों को जमींदोज करना शुरू कर दिया है। यह सभी दुकानें वन्य विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाई गई थी।

शनिवार को अजमेर के तारागढ़ क्षेत्र में मीठा नीम दरगाह और तारागढ़ से बड़ा पीर दरगाह रोड पर वन्य विभाग की भूमि पर बनाई गई तकरीबन 268 कच्ची पक्की दुकानों को चिन्हित किया गया है।


वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज सवेरे बुलडोजर करवाई शुरू करते हुए पैदल मार्ग पर अवैध रूप से बनाई गई कच्ची पक्की दुकानों को हटाना शुरू किया है।

चिन्हित की गई सभी दुकानें वन्य विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बनाई गई थी। अभी तक तकरीबन एक सैकड़ा दुकानें बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत हटा दी गई है।

इस बुलडोजर कार्यवाही में वन्य विभाग ने अजमेर के साथ-साथ टोंक, भीलवाड़ा और नागौर से तकरीबन 250 वन्य कर्मियों को मौके पर बुलाया है।

इसके अलावा 900 पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी तथा ठेके पर लिए गए मजदूर भी कार्यवाही में शामिल किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top