खुले पत्ते-रिटायर्ड जस्टिस होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की ओर से विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट को लेकर बंद चल रहे पत्ते खोल दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट होंगे।
मंगलवार को इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार बनाए गए हैं। अब उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधा कृष्णन के साथ होगा।
सुप्रीम कोर्ट के 79 साल के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। संयुक्त आंध्र प्रदेश के रहने वाले रिटायर्ड चीफ जस्टिस को वर्ष 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।