OP राजभर को ब्रेन स्ट्रोक- डिप्टी सीएम खुद लेकर पहुंचे घर से हॉस्पिटल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अचानक तबियत बिगड़ गई, चक्कर आने के साथ बोलने और चलने फिरने में हो रही दिक्कत की जानकारी मिलने के बाद घर पहुंचे डिप्टी चीफ मिनिस्टर कैबिनेट मंत्री को खुद लेकर अस्पताल पहुंचे और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की रविवार को अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें आजमगढ़ से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को चक्कर आने के साथ बोलने और चलने फिरने में भी दिक्कत हो रही थी।

कैबिनेट मंत्री की तबीयत उस समय खराब हुई जब रविवार को उन्हें वाराणसी के कटिंग मेमोरियल स्कूल में आयोजित सामाजिक समरसता भागीदारी रैली में शामिल होकर उसे संबोधित करना था। आजमगढ़ से वाराणसी जाने के लिए जैसे ही कैबिनेट मंत्री अपने कमरे से निकलने लगे तो उन्हें उसी समय तेज चक्कर आया, जिसके चलते वह बेड पर ही बैठ गए। इसी बीच उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी और बोलने में दिक्कत होने लगी। आसपास मौजूद लोग उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए।
सूचना मिलते ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया, डिप्टी चीफ मिनिस्टर काफी समय तक ओमप्रकाश राजभर के साथ रहे और उन्हें दिलासा देते रहे।
लोहिया अस्पताल में प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद ओमप्रकाश राजभर को मेदांता में शिफ्ट कर दिया गया है।
मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कैबिनेट मंत्री को चक्कर आने की दिक्कत के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है, अब उनकी सेहत में सुधार है और न्यूरोलॉजी के डॉक्टर अनूप ठक्कर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।