ऑनलाइन सेक्स रैकेट- व्हाट्सएप पर लड़कियों की नुमाइश

ऑनलाइन सेक्स रैकेट- व्हाट्सएप पर लड़कियों की नुमाइश

प्रयागराज। ऑनलाइन सेक्स का कारोबार चलाने वाले रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लड़कियों के साथ तीन लड़कों को भी आपत्तिजनक हालातों में पकड़ा है, यह रैकेट अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से नई-नई लड़कियों की नुमाइश दिखाकर अपने ठिकाने पर बुलाता था।

संगम नगरी प्रयागराज के यमुना पार के नैनी इलाके में फिल्मी स्टाइल में संचालित किये जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने नैनी पीड़ीए चौकी के पास चंद्रलोक गेस्ट हाउस में छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से चार लड़कियों के साथ तीन लड़कों को आपत्तिजनक हालातों में गिरफ्तार किया है।

शनिवार की देर रात अंधेरे में लाइट की रोशनी में की गई यह छापामार कार्यवाही मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अंजाम दी गई थी। छापेमारी से गेस्ट हाउस के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी मची रही।

ग्राहकों के साथ मौजूद कई लड़कियां मौका हाथ लगते ही इधर से उधर होने में कामयाब रही। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यह गलीच धंधा पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर संचालित किया जा रहा था, जिसका शायद पुलिस को पता तक नहीं था? जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सेक्स रैकेट की जानकारी स्थानीय पुलिस को पहले से थी।

पुलिस के हाथ लगा यह सेक्स रैकेट व्हाट्सएप के माध्यम से नई-नई लड़कियों की नुमाइश फोटो के जरिए कराकर कस्टमर को अपने ठिकाने पर बुलाता था।

विदेश से यहां पर पढ़ने के लिए आए स्टूडेंट के अलावा कई अन्य राज्यों से शिक्षा ग्रहण करने आए छात्रों को भी लड़कियां परोसी जा रही थी, कॉलेज के छात्र इस सेक्स रैकेट के मुख्य ग्राहकों में थे।

Next Story
epmty
epmty
Top