मंडी समिति की बैठक के दौरान चली गोली एक को लगी- भगदड़ में तोड़फोड़...

गाजियाबाद। जनपद की साहिबाबाद स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता की ओर से चलाई गई गोली एक व्यक्ति को जाकर लग गई। इस दौरान मची भगदड़ और तोड़फोड़ में घायल हुए तीन अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार हुए भाजपा नेता को तलाश रही है।

सोमवार को साहिबाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में सचिव की ओर से बुलाई गई बैठक चल रही थी, इसी दौरान चली गोली से अफरा तफरी मच गई। हथियार से निकली गोली एक युवक को जाकर लग गई।
गोली चलने से मची भगदड़ और तोड़फोड़ की चपेट में आकर तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने तुरंत घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें मंडी में गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान भाजपा नेता के रूप में की गई है। लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव के रहने वाले आरोपी भाजपा नेता की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भी फोटो सामने आई है।
कुछ दिन पहले ही भाजपा नेता ने मंडी में नारियल पानी का काम शुरू किया था।