छत गिरने से मलबे में दबी तीन बहनों में से एक की मौत-चंद मिनट पहले..

कानपुर। कच्चे मकान की जर्जर छत गिरने के हादसे में तीन बहनें मलबे के नीचे दब गई। आसपास के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए मलबे को हटाकर उसके नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।
बुधवार को खेती किसानी के साथ मजदूरी कर अपना परिवार चलने वाला प्रमोद कुमार सवेरे तकरीबन 4:00 बजे अपने बेटे प्रियांशु को टॉयलेट करने के लिए ले गया था।
जबकि उसकी 6 वर्षीय बेटी पीहू अपनी दो अन्य बहनों प्रांशी एवं अंकिता के साथ कच्चे कमरे में सो रही थी। इसी दौरान कमरे की छत भरभराकर नीचे गिर गई, जिससे सो रही तीनों बहनें मलबे में दब गई।

मौके पर हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोग तीनों को निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हुई पीहू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकिता एवं प्रांशी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना के संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।