सड़क दुर्घटना में एक की हुई मौत, इतने लोग हुए घायल

अहिल्यानगर, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक रिक्शा के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात हुई और घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
इस संबंध में कोपरगांव तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नगर-मनमाड़ मार्ग पर यसगांव शिवरात में होटल संस्कृति के सामने एक खराब ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। दुर्घटना में वाल्मीक नाना घनघव (60, निवासी पिंपल, तहसील निफाड़) की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायलों का नासिक और लोनी के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी घायलों का कोपरगांव के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक वाल्मीक घनघो का शव पोस्टमार्टम के लिए कोपरगांव के ग्रामीण अस्पताल लाया गया।
कोपरगांव तालुका पुलिस स्टेशन में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।