ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान को 1 साल के लिए किया निलंबित

नई दिल्ली। पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ ने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निर्धारित वजन तक पहुंचने में विफल रहने पर 1 साल के लिए निलंबित कर दिया है।
बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से असफलता को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले पहलवान अमन सहरावत को सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निर्धारित वजन तक पहुंचने में विफल रहने की वजह से कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से वंचित करते हुए उन्हें 1 साल के लिए निलंबित कर दिया है।
सस्पेंड किए गए 22 साल के अमन सहरावत पदक के दावेदारों में से एक थे, जिन्हें पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में अपना मुकाबला खेलना था।
लेकिन वजन 1 किलो 700 ग्राम ज्यादा होने की वजह से अमन सहरावत को अयोग्य घोषित कर दिया गया।