PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी- नेहा सिंह राठौड़ पर एक और मुकदमा

PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी- नेहा सिंह राठौड़ पर एक और मुकदमा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ पर अब एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी में दर्ज हुई एफआईआर से पहले राजधानी लखनऊ के थाने में भी सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा थाने में भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया है कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ महानगर के सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और अब पुलिस भोजपुरी सिंगर के वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर वाराणसी में दर्ज हुए इस मुकदमे से पहले 27 अप्रैल को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दरअसल 12 मई को भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के गाने चौकीदरवा कायर बा... बेटिया किसानन खातिर बनल जनरल डायर बा... पर विवाद छिड़ा हुआ है।

भाजपा व हिन्दू संगठनों का आरोप है कि भोजपुरी सिंगर ने अपने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनरल डायर कहा है। हिंदू संगठनों के साथ भाजपा कार्य कर्ताओं ने 20 मई को नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के 3 जोन के 15 थानों में 500 से ज्यादा शिकायतें दी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौड़ ने कहा है कि इस वक्त मेरे साथ क्या और क्यों हो रहा है? मैं इस सरकार से सवाल पूछ रही हूं, लेकिन सरकार के पास मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top