सेंट्रल यूनिवर्सिटी चुनाव में भी NSUI को झटका- ABVP ने दर्ज की जीत

सेंट्रल यूनिवर्सिटी चुनाव में भी NSUI को झटका- ABVP ने दर्ज की जीत

हैदराबाद। सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में भी एनएसयूआई को असफलता हाथ लगी है। शानदार जीत दर्ज करने वाली एबीवीपी ने सभी प्रमुख पदों पर कामयाबी हासिल की है। लंबे समय से वामपंथी और दलित छात्र संगठनों के प्रभाव में रही यूनिवर्सिटी के यह नतीजे अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए ऐतिहासिक माने जा रहे हैं।

भारत की राजधानी दिल्ली में हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में शानदार जीत हासिल कर भगवा लहराने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अब हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भी जबरदस्त कामयाबी हाथ लगी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के सभी प्रमुख पदों पर जीत हासिल कर लंबे समय से वामपंथी और दलित छात्र संगठनों के प्रभाव में रही यूनिवर्सिटी के परिणाम को इस बार पूरी तरह से उलट दिया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पैनल से शिव पालेपू प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए हैं, उपाध्यक्ष पद देवेंद्र ने हासिल किया है, जबकि श्रुति महासचिव का पद कब्जाने में कामयाब रही है। संयुक्त सचिव के पद पर सौरभ शुक्ला, खेल सचिव के पद पर ज्वाला प्रसाद और सांस्कृतिक सचिव के पद पर वीनस निर्वाचित डिक्लेअर किए गए हैं।

केवल पदाधिकारी ही नहीं बल्कि काउंसलर और बोर्ड सदस्यों पर भी एबीवीपी ने कब्जा करते हुए बहुमत हासिल किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 6 साल से हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में वामपंथी गुटों का वर्चस्व बना हुआ था, कांग्रेस से जुड़े एनएसयूआई और दलित संगठनों का गठजोड़ भी विद्यार्थी परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती बनता रहा है, लेकिन इस बार नतीजे पूरी तरह से उलट गए हैं।

हालात ऐसे रहे हैं कि एनएसयूआई इस मर्तबा नोटा से भी कम वोट हासिल कर सकी है, यह हालत उन परिस्थितियों में हुए हैं जब राज्य के भीतर कांग्रेस की सरकार है।

Next Story
epmty
epmty
Top