एनएसयूआई ने की केरल भाजपा नेता प्रिंटू महादेव को गिरफ्तार करने की मांग

एनएसयूआई ने की केरल भाजपा नेता प्रिंटू महादेव को गिरफ्तार करने की मांग

नई दिल्ली, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के द्वारा एक निजी चैनल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी की कड़ी निंदा की है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोमवार को कहा कि यह केवल विपक्ष के नेता को धमकी नहीं है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जहरीली विचारधारा है। आरएसएस के सदस्य नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारी थी, आज श्री गांधी के ख़िलाफ़ खुलेआम यह बात दोहराई जा रही है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि गांधी परिवार पहले ही देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने दो महान नेताओं इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी का बलिदान दे चुका है।

चौधरी ने मांग कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पूरे देश से माफ़ी माँगें और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबंधित प्रवक्ता पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी और पार्टी से निष्कासन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी छात्रों और युवाओं की आवाज़ उठा रहे हैं उनकी नौकरियों, शिक्षा और भविष्य की बात कर रहे हैं। भाजपा-आरएसएस उन्हें या भारत के युवाओं को धमकियों, नफ़रत या हिंसा से चुप नहीं करा सकते। ऐसे शर्मनाक बयान न केवल हमारी राजनीति को कलंकित करते हैं बल्कि समाज में हिंसा को भड़काते भी हैं। आवश्यक है कि कड़ी और उदाहरणीय कार्रवाई हो ताकि कोई भी भविष्य में ऐसी खतरनाक राजनीति करने की हिम्मत न करे।" एनएसयूआई राहुल गांधी के साथ मज़बूती से खड़ा है और भाजपा-आरएसएस की नफ़रत की राजनीति के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराता है।

उल्लेखनीय है इस मसले पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की माँग कर चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top