अब पांवधोई नदी में आया उफान- सडक मकानों में घुसा पानी

सहारनपुर। महानगर के बीच से होकर बहने वाली पांवधोई नदी में अचानक पानी आने से उसके भीतर उफान आ गया है। कई घरों के साथ सड़क पर पानी आ जाने से मचे हड़कंप के बीच नगर निगम की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
बुधवार को उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ गया है। हालातों को देखते हुए हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में तकरीबन 73000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
यह पानी अगले कुछ घंटे में राजधानी दिल्ली सहित अन्य निचले इलाकों में अपना प्रभाव दिखा सकता है।
बुधवार को सहारनपुर के बीच से होकर बहने वाली पांवधोई नदी जिसे ढमोला नदी के नाम से भी जाना जाता है, उसमें भी बारिश की तबाही का असर देखने को मिला है।
देव पुरम कॉलोनी में ढमोला नदी का पानी घरों के भीतर घुस गया, अचानक पानी की आवक से लोगों में भारी अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लेने को जुटा हुआ है।
प्रशासन ने बताया है कि जलभराव और बाढ़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, मौके पर राहत एवं बचाव दल की टीम तैनात कर दी गई है।