अब यहां का भी बदला जाएगा नाम- कैबिनेट मंत्री बोले- प्रस्ताव सरकार..

अब यहां का भी बदला जाएगा नाम- कैबिनेट मंत्री बोले- प्रस्ताव सरकार..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री की ओर से दिए गए बड़े बयान के मुताबिक जल्दी ही कानपुर देहात का नाम बदला जाएगा। नाम परिवर्तन को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।

कानपुर देहात औद्योगिक स्थान कुंभी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनपद का नाम बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही कानपुर देहात का नाम बदल जाएगा, क्योंकि नाम परिवर्तन को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने उजागर किया है कि कानपुर देहात का नाम बदलने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया है कि कानपुर देहात का नाम बदलने को लेकर स्थानीय स्तर पर पब्लिक द्वारा कई बार मांग उठाई जा चुकी है‌। जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने अब यह मुद्दा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तक पहुंचाया है। उन्होंने उजागर किया है कि सरकार इस पर संवेदनशीलता के साथ मंथन कर रही है। मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि कानपुर नगर में अब उद्योगों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है, जिसके चलते बड़े उद्योगपति और कारोबारी अब कानपुर देहात का रुख कर रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top