अब यहां पर हिली धरती- 4.3 तीव्रता के झटकों से लोग निकले घरों से बाहर

अब यहां पर हिली धरती- 4.3 तीव्रता के झटकों से लोग निकले घरों से बाहर

गांधीनगर। कच्छ जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके लगते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए थे।

गुजरात के कच्छ जनपद में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक गुजरात के कच्छ जनपद में यह भूकंप रात 11:26 पर आया था, जिसका केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

हालांकि भूकंप के यह झटके हल्के थे, लेकिन देर रात होने के कारण लोगों में भूकंप के झटके लगता कुछ देर के लिए घबराहट घबराहट का माहौल बन गया था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप के झटकों की बाबत जानकारी साझा करते हुए बताया है कि भूकंप का केंद्र 23.52° उत्तरी अक्षांश और 69.95° पूर्वी देशांतर पर था।

फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है, फिर भी प्रशासन स्थिति पर अपनी नजर बने हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top