एंटी करप्शन की गोपनीय जांच में भ्रष्ट निकले रिश्वतखोर दरोगा की अब..

झांसी। रिश्वतखोरी के मामले में सस्पेंड किए गए दरोगा की एंटी करप्शन टीम की ओर से की गई जांच में रिश्वत लेते पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर भ्रष्ट निकला है, अब दरोगा की संपत्ति खंगाली जाएगी।
एंटी करप्शन की टीम की गिरफ्त में आए रिश्वतखोर दरोगा विनीत कुमार की संपत्ति की अब गंभीरता से जांच की जाएगी। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए दरोगा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया था। साथ ही पूरे मामले की सीओ गरौठा सौंपी है।
अब रिश्वतखोर दरोगा की चल और अचल संपत्ति को खंगाला जा रहा है, इसके साथ ही रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर के बैंक खाते भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं, अब सभी खातों की जांच की जाएगी।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि रिश्वत लेने के मामले में बीते दिन एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया दरोगा विनीत कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी का रहने वाला है और वह वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ था।
फिलहाल झांसी के मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम को शिकायत मिली थी, जिसके चलते बीते दिन छापा मार कार्यवाही करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा विनीत कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।