किसानों के लिए अब PM कृषि धन धान्य योजना-मिली कैबिनेट की मंजूरी

किसानों के लिए अब PM कृषि धन धान्य योजना-मिली कैबिनेट की मंजूरी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने 36 योजनाओं को मिलाकर 24000 रुपए प्रतिवर्ष के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने कई अन्य फैसलों पर भी अपनी मोहर लगाते हुए उनसे संबंधित प्रस्ताव मंजूर कर लिए हैं।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार कैबिनेट ने 36 योजनाओं को मिलाकर 24000 रुपए प्रति वर्ष के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को अपनी मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने एनएलसीआईएन को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए 7000 करोड रुपए की भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने एनटीपीसी को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश करने के लिए 20000 करोड रुपए की मंजूरी पर भी अपनी मोहर लगा दी है।

उन्होंने बताया है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने 6 साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल 24000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 100 जिले शामिल रहेंगे।

उन्होंने बताया है कि केंद्रीय बजट में घोषित यह कार्यक्रम 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करते हुए फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में हेल्प करेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top