अब बोले मौलाना रजवी- सड़कों पर हंगामा पैगम्बर की तालीम के खिलाफ

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद महानगर के कई इलाकों में हुए बवाल को लेकर शहर वासियों से अमन एवं शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सड़कों पर हंगामा पैगंबर की तालीम के खिलाफ है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शहर वासियों से जिले में अमन एवं शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि पैगंबर ए इस्लाम से मोहब्बत मोहब्बत का जो तरीका अपनाया जा रहा है वह उनकी तालीमात के खिलाफ है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि पैगंबर ने कभी भी मुखालफीन से विवाद नहीं किया, बल्कि विवाद की स्थिति में हमेशा उन्होंने समझौते का रास्ता अख्तियार किया।
मौलाना ने कहा है कि उनसे सच्ची मोहब्बत का तरीका यही है कि मोहम्मद के बताए रास्ते पर चला जाए, क्योंकि पैगंबर ए इस्लाम ने पूरी दुनिया को अमन और शांति का पैगाम दिया है।
उन्होंने सावधान करते हुए कहा है कि पैगंबर के नाम पर सड़कों पर शोर मचाना, हुड़दंग करना, लोगों से टकराना और विवाद खड़ा करना पैगंबर की तालीमत के खिलाफ है।
मौलाना ने कहा है कि शहर वासी ऐसा हरगिज नहीं करें और कानून अपने हाथ में लेने का काम नहीं करें।