अब ईरान का इसराइल पर सबसे बड़ा अटैक- कई इलाकों में दागी मिसाइल

अब ईरान का इसराइल पर सबसे बड़ा अटैक- कई इलाकों में दागी मिसाइल

नई दिल्ली। इसराइल के साथ चल रही जंग के चौथे दिन ईरान की ओर से इसराइल पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया गया है। इजराइल में कई स्थानों पर ईरानी सेना की ओर से बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गई है।

सोमवार की सवेरे ईरान द्वारा इसराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया गया है। ईरान के सैनिकों ने सेंट्रल इजराइल में कई स्थानों पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर जवाबी हमला किया है।

इन हमलों में आठ लोगों की मौत होना बताई गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान की ओर से इसराइल पर किए गए हमले में अभी तक 22 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है, जबकि करीब 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

ईरान के हमले से पहले इजरायल द्वारा रविवार की रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर अटैक किया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल होना बताए गए हैं।

शनिवार को इजरायली सेना ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को अपना निशाना बनाया था।

Next Story
epmty
epmty
Top