अब यहां रेलगाड़ी हुई बेपटरी- पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से उतरी- तेज आवाज...

अब यहां रेलगाड़ी हुई बेपटरी- पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से उतरी- तेज आवाज...

चेन्नई। यात्रियों को लेकर जा रही ट्रेन ट्रैक से उतर गई है। स्टेशन से निकलते ही तेज आवाज हुई और लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। लोगों की किस्मत सुनहरी रही कि ट्रेन के बेपटरी होने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

शनिवार को तमिलनाडु के रानीपेट जनपद में चिटटेरी स्टेशन के पास हुए हादसे में यात्रियों को लेकर अरक्कोनम से चलकर कटपाड़ी जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन चिटटेरी स्टेशन से निकली ही थी और लोगों के मुताबिक एक तेज आवाज आई और इसी दौरान लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। छानबीन करने के लिए देखा गया तो मौके पर रेल पटरी टूटी हुई दिखाई दी।

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि किसी को चोट नहीं लगी और ना ही किसी जान का नुकसान हुआ है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल टूटी ट्रैक को ठीक करने का काम चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top