अब दादर रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी-बम एवं डॉग स्क्वायड

अब दादर रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी-बम एवं डॉग स्क्वायड
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। देश में सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूलों आदि को बम से उड़ाने की धमकी देने के सिलसिले को जारी रखते हुए अब मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर बम रखकर उसे उड़ने की धमकी दी गई है। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे को खंगाला है।

सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस को रविवार की देर रात फोन कॉल करके बताया गया कि दादर रेलवे स्टेशन पर बम रखा गया है। फोन कॉल पर यह बड़ी खबर मिलते ही पुलिस, जीआरपी और बम स्क्वायड तुरंत सक्रिय हो गए और दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुट गए।

सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन को अंदर से लेकर बाहर तक गंभीरता के साथ खंगाला, लेकिन कहीं से भी कुछ संदिग्ध हाथ नहीं लग सका है। मुंबई पुलिस अब इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर फोन कॉल करके रेलवे स्टेशन पर बम की बात बताने वाला कौन है?

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top