अब कुल्लू में फटा बादल-मचाई बाजार में तबाही-बह गई कई दुकानें

शिमला। कुल्लू की लग वैली में हुई बादल फटने की घटना के बाद आए पानी के सैलाब ने बाजार में खूब तबाही मचाई। बादल फटने से तीन दुकानें पानी और मलबे में बह गई है। सरवरी नदी ने भारी तबाही मचाते हुए मंदिर के पास की सड़क को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। बारिश और हालातों को देखते हुए आज स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला इलाके में रात से हो रही मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सोमवार को आधी रात के कल्लू की लग वैली में हुई बादल फटने की घटना के बाद बहकर आए पानी और मलबे ने चारों तरफ तबाही के हालात उत्पन्न कर दिए हैं।

बादल फटने के बाद गिरा पानी जब कुल्लू बाजार में पहुंचा तो सरवरी नदी ने खूब तबाही मचा दी। पानी में तीन दुकानों के बहने के अलावा भूतनाथ मंदिर के पास की सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मंडी की चौहर घाटी में मछली फार्म एवं शिमला के रामचंद्र चौक में भी भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू में हुई बादल फटने की घटना और बारिश को देखते हुए डीसी तोरूल एस रवीश ने कल्लू और बंजार सबडिवीजन के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी में आज छुट्टी का ऐलान किया है। मंडी के पधर में भी सभी स्कूलों में आज शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी कर दी गई है।

उधर कल्लू के कर्णोन में हुई बादल फटने की घटना से ब्रिज बह गया है। सरवरी नदी में बुरी तरह से उफान आया हुआ है, भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है।