अब यहां हुआ रेल हादसा- पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी आग

अब यहां हुआ रेल हादसा- पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी आग

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में हुए रेल हादसे में दौंड से चलकर पुणे आ रही डेमू ट्रेन में आग लगने से चारों तरफ तफरी मच गई। आग लगने के समय टॉयलेट के भीतर फंसे यात्री की चीख पुकार को सुनकर टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।

सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे में हुई रेल दुर्घटना के अंतर्गत दौंड से चलकर पुणे आ रही डेमू ट्रेन में आग लगने की घटना हो गई।


ट्रेन के टॉयलेट में हुए शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग के समय एक व्यक्ति टॉयलेट के भीतर फंसा हुआ था। दरवाजा लॉक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहा था।

जैसे ही ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने टॉयलेट में फंसे पैसेंजर की आवाज सुनी और टॉयलेट के भीतर से धुआं उठते हुए देखा तो कुछ लोगों ने तुरंत टॉयलेट का दरवाजा तोड़ दिया और भीतर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। बाद में सामूहिक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top