कुख्यात बदमाश गिरफ्तार- व्यापारी से लूटी रिवाल्वर बरामद

भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आतंक फैलाने वाले कुख्यात बदमाश रामू तोमर को भिंड शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक व्यापारी से लूटी गई रिवाल्वर भी बरामद की है।
नगर निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि दोचरा गांव निवासी रामू तोमर ने 6 मई 2025 को भिंड के एक व्यापारी पर हमला कर उसकी रिवाल्वर लूट ली थी। इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस के अनुसार रामू तोमर के खिलाफ जिले में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और हथियार तस्करी सहित 34 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
Next Story
epmty
epmty