सांसद एवं एक्ट्रेस द्वारा उद्घाटित ज्वेलर्स शोरूम को जारी किया नोटिस

सांसद एवं एक्ट्रेस द्वारा उद्घाटित ज्वेलर्स शोरूम को जारी किया नोटिस

मेरठ। शास्त्री नगर में भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं एक्ट्रेस द्वारा उद्घाटित किए गए ज्वेलरी शोरूम को आवास विकास परिषद की ओर से नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि ज्वेलरी शोरूम का निर्माण परिषद के अधिकारियों की मिली भगत से किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद आवास विकास परिषद की ओर से मेरठ के शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में 22 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं एक्ट्रेस हेमा मालिनी द्वारा उद्घाटित जैना ज्वेलर्स शोरूम के मालिक को नोटिस जारी किया गया है।


शिकायत में आरोप है कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों की मिली भगत से शास्त्री नगर के सेंट्रल मार्केट में आवासीय प्लाट पर उक्त भव्य व्यवसायिक शोरूम का निर्माण किया गया है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जिस वक्त शोरूम का निर्माण किया जा रहा था तो उस समय भी इसके अवैध निर्माण की शिकायत की आवाज उठी थी, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

अब परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि प्लाट का भू उपयोग परिवर्तन कर उसमें व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है।

इस संबंध में 15 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करें।

Next Story
epmty
epmty
Top