निमिषा को राहत नहीं- फर्जी है प्रिया की मौत की सजा रद्द होने के दावे

नई दिल्ली। भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की यमन में मौत की सजा का फैसला रद्द होने की स्थिति अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है। कुछ रिपोर्टर्स में दावा किया जा रहा है कि यमन में अधिकारियों ने सजाए मौत का फैसला पलट दिया है, जबकि दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि ऐसे दावे फर्जी है, क्योंकि फिलहाल भारत सरकार ने भी इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।
मंगलवार को यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा का फैसला रद्द होने की स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा था कि यमन में अधिकारियों ने निमिषा प्रिया की सजा मौत का फैसला पलट दिया है, लेकिन दूसरी तरफ इस दावे को फर्जी करार दिया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि यमन में निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द होने की खबरें पूरी तरह से फर्जी है, क्योंकि निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द होने को लेकर भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय नर्स निमिषा प्रिया वर्ष 2017 में यमन के नागरिक की हत्या की दोषी पाई गई थी, जिसके चलते उसे सजा मौत की सजा सुनाई गई है।