3 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे नो रेस्टोरेंट कर्मियों को दमकल ने ऐसे....

3 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे नो रेस्टोरेंट कर्मियों को दमकल ने ऐसे....

लखनऊ। राजधानी के पैनोरमा रेस्टोरेंट में काम करने वाले आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी लिफ्ट के भीतर फंस गए। तकरीबन 3 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे कर्मचारियों को मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बचाया है।

राजधानी लखनऊ के मुंशी पुलिया रिंग रोड स्थित कन्हैया लाल ज्वैलर्स बिल्डिंग की लिफ्ट में सवार होकर पैनोरमा रेस्टोरेंट के नौ कर्मचारियों बीती रात नीचे उतर रहे थे। भूतल पर पहुंचते ही लिफ्ट का गेट फंस गया और वह काफी कोशिशों के बावजूद नहीं खुल सका।

बुधवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे जब फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई तो मुख्य अग्निशमन अधिकारी शत्रुघन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से लिफ्ट का गेट फैला कर भीतर फंसे राधे कृष्णा, अरुण, शिवम, विपिन, आकाश और सौरभ समेत कुल नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्टोरेंट संचालक राजा जी पुरम निवासी रजत द्विवेदी ने बताया है कि अक्सर लिफ्ट फंस जाती थी, लेकिन इतनी देर तक लिफ्ट कभी भी बंद नहीं हुई थी। लापरवाही को लेकर अब बिल्डिंग प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top