एनआईए ने बम ब्लास्ट मामले में दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

एनआईए ने बम ब्लास्ट मामले में दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

चेन्नई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के विल्लियनूर बम ब्लास्ट मामले में सुरक्षा में रखे गए गवाहों की जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

एनआईए ने इस मामले में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। एनआईए ने आज देर रात एक बयान में कहा कि पुडुचेरी में चार जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश की सेंट्रल जेल भी शामिल है। आरोपी, हरमन उर्फ कार्तिकेयन उर्फ टीआर और उदयकुमार उर्फ कुमार को इस मामले में सुरक्षा में रखे गए गवाहों के नाम और अन्य संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता सेंथिल कुमारन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top