PM के दौरे पहले NIA का एक्शन- PFI चीफ गिरफ्तार- नदवी को..

पटना। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के बिहार सुप्रीमो को गिरफ्तार कर लिया गया है। हसनगंज इलाके के रहने वाले 39 वर्षीय PFI मुखिया की गिरफ्तारी किशनगंज से की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया के दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से किशनगंज के हलीम चौक के पास से कटिहार जनपद के हसनगंज इलाके के रहने वाले 39 वर्षीय महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया महबूब आलम बिहार में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया का मुखिया है।
वर्ष 2022 में हुए फुलवारी शरीफ आपराधिक साजिश मामले को लेकर दायर की गई चार सीट में गिरफ्तार किया गया महबूब आलम 19 वां आरोपी होना बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिबंधित किए गए पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
अरेस्ट किये गये महबूब आलम पर गैर कानूनी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।