पुल पर नेक्सा में आग-ड्राइवर ने कूदकर बचा ली जान-लैपटॉप एवं डॉक्यूमेंट

लखनऊ। राजधानी से चलकर दिल्ली जा रही नेक्सा अचानक से आग का गोला बन गई। देखते ही देखते पूरी तरह लपटों में घिरी कार से किसी तरह ड्राइवर ने खुद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन अंदर रखा लैपटॉप एवं डॉक्यूमेंट भी गाड़ी के साथ खाक हो गए हैं।
राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में भुहर पुल के ऊपर हुई बड़ी दुर्घटना के अंतर्गत काकोरी का रहने वाला फरमान अली कार में सवार होकर अपने गांव दशहरी से देश की राजधानी दिल्ली में आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने के लिए जा रहा था। शनिवार की रात तकरीबन 2:00 बजे जैसे ही उसकी कार भुहर पुल के ऊपर पहुंची तो उसके अंदर से धुआं उठने लगा।
मोहम्मद फरमान ने तुरंत गाड़ी रोकी और उससे उतरकर बाहर आ गया। फरमान के गाड़ी से उतरते ही पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। सड़क पर आग का गोला बनी कार को देखकर अन्य गाड़ी सवार भी दूर ही रुक गए। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उस वक्त तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि कार में रखा फरमान का लैपटॉप एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गाड़ी में लगी आग की भेंट चढ़ गए हैं। फरमान ने बताया कि आग इतनी तेजी के साथ फैली कि कुछ भी हाथ पैर हिलाना संभव नहीं हो सका, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।


