मातम में बदला न्यू ईयर का जश्न-पार्टी मे मस्ती के बाद बिजनेसमैन की मौत

हैदराबाद। नए साल की खुशी में आयोजित की गई न्यू ईयर की पार्टी का जश्न मातम में तब्दील हो गया, पार्टी में खाना खाने और दारू गटकने के बाद 53 साल के बिजनेसमैन की मौत हो गई है। बीमार हुए 16 लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
हैदराबाद के अपार्टमेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था, इसमें शामिल हुए 17 लोगों ने संगीत के धूम धड़ाके के बीच दारू का सेवन किया और इसके बाद चिकन बिरयानी, फिश करी और रोटी का मजा उड़ाया। न्यू ईयर पार्टी समाप्ति के बाद सभी को घर पहुंचने पर उल्टी, चक्कर और बेहोशी की शिकायत होने लगी, जिससे परिजनों के साथ आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
बीमार हुए सभी लोगों को परिजनों द्वारा आनन-फानन में ले जाकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान 53 साल के बिजनेसमैन पांडू की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके से बचे हुए खाने के अलावा शराब जप्त कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।


