ड्रग्स एवं आय से अधिक संपत्ति मामले में फतेहपुर पूर्व मंत्री पर नई FIR

चंडीगढ़। ड्रग्स और आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, अब इस मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा नशा तस्करी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें उस समय और अधिक बढ़ गई है जब इस मामले की जांच में पंजाब के डीजीपी रहे सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय भी शामिल हो गए हैं।
उन्होंने विजिलेंस के सामने अपने बयान दर्ज करने को लेकर सहमति दर्ज कराई है। जिसके चलते दोपहर बाद वह चंडीगढ़ के पंजाब पुलिस ऑफिसर इंस्टिट्यूट में अपना बयान दर्ज करवाएंगे।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि आय से अधिक संपत्ति और ड्रग्स मामले में फंसे पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ अधिकारियों को धमकाने, उनके साथ धक्का मुक्की करने और सबूत मिटाने की साजिश रचने के मामले को लेकर नई एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू की जा रही है।