सेना के नियंत्रण में नेपाल- हाथों में लिया कंट्रोल- हिंसा को लेकर....

सेना के नियंत्रण में नेपाल- हाथों में लिया कंट्रोल- हिंसा को लेकर....

काठमांडू। प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर चले जाने के बावजूद बंद नहीं हो रही हिंसा को देखते हुए सेना ने नेपाल के नियंत्रण को अपने हाथों में ले लिया है। हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए आगे आई सेना ने मंगलवार की रात तकरीबन 10:00 बजे पूरे देश के अपने कंट्रोल में लेते हुए उपद्रवियों से कहा है कि वह हिंसा को बंद कर दे।


सोशल मीडिया साइट्स एवं देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का झंडा बुलंद करने वाले जेन Z से जुड़े युवाओं के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने से बुरी तरह घिरे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देकर काठमांडू छोड़कर चले जाने के बावजूद नेपाल में कम नहीं हो रही हिंसा को ध्यान में रखते हुए नेपाल की सेना ने देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है।

नेपाल की सेना ने कहा है कि देश में मुश्किल समय का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवी आम लोगों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। पूरे देश में लूटपाट और आग लगने जैसी घिनौनी हरकतें की जा रही है। सेना ने ऐसी गतिविधियां तुरंत बंद करने को कहा है।


उधर प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केपी शर्मा होली ने काठमांडू को छोड़ दिया है।

इससे पहले आंदोलनकारी युवाओं ने केपी ओली के निजी घर, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top