NDA का चुनावी संकल्प पत्र जारी- हाईवे नौकरी मेट्रो समेत किये यह वादे

NDA का चुनावी संकल्प पत्र जारी- हाईवे नौकरी मेट्रो समेत किये यह वादे

पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जारी किए गए चुनावी संकल्प पत्र में रोजगार, नौकरी, हाईवे, मेट्रो तथा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई बड़े लोकलुभावन वायदे किए गए हैं।

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के होटल मौर्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से बुलाई गई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का चुनावी संकल्प पत्र जारी किया गया।

प्रेस वार्ता को केवल राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी ने ही संबोधित किया, एनडीए के अन्य किसी भी नेता ने कार्यक्रम को संबोधित नहीं किया।

विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जारी किए गए चुनावी संकल्प पत्र में एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार का वादा करने के साथ-साथ कौशल जनगणना करके कौशल आधारित रोजगार प्रदान किए जाने, हर जनपद में मेगा स्किल सेंटर स्थापित कर बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹200000 की तक की सहायता राशि देने, एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, महिला मिशन करोड़पति के माध्यम से चिन्हित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनने की दिशा में काम किए जाने, अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूह को 10 लाख रुपए तक की सहायता दिए जाने आदि वायदे किए गए हैं। सात एक्सप्रेस वे बनाए जाने का वायदा भी पब्लिक से किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुखिया चिराग पासवान, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अन्य दलों के नेता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top