NDA का बिहार बंद- पटना में आगजनी- रोकी जज की गाड़ी- हाईवे जाम

NDA का बिहार बंद- पटना में आगजनी- रोकी जज की गाड़ी- हाईवे जाम

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को गाली देने के मामले को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से बुलाया गया बंद लोगों के लिए आफत बन गया है। राजधानी पटना में जहां आगजनी की गई है, वही समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर में नेशनल हाईवे जाम कर दिए जाने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जुड़े दलों की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के अंतर्गत जगह-जगह बाजार बंद पड़े हुए हैं। राजधानी पटना, बेगूसराय, गया जी और मुंगेर समेत कई जनपदों में इस बंद का असर भी दिखना शुरू हो गया है।


पटना के सगुना मोड़ पर जहां प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बिहटा में सड़क को जाम कर दिया है। समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर में नेशनल हाईवे जाम कर दिए जाने से यहां पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।

छात्रों को लेने के लिए जा रही स्कूल बस को प्रदर्शनकारियों ने वापस लौटा दिया है। डाक बंगला चौराहे को कार्यकर्ताओं ने जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर रखा है। दरभंगा में भाजपा महिला मोर्चा ने बंद की कमान संभालते हुए चौक चौराहों पर प्रदर्शन शुरू कर रखा है।

जाम में फंसी पुलिस एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ी को भाजपा कार्य कर्ताओं ने जाने दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top