NDA को इलेक्शन से पूर्व जोर का झटका-AMMK ने छोड दिया साथ

NDA को इलेक्शन से पूर्व जोर का झटका-AMMK ने छोड दिया साथ
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी की अगवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को झटका देते हुए अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम में गठबंधन से बाहर निकलने का ऐलान किया है। इससे पहले अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ने भी अपने दल को एनडीए से बाहर कर लिया था।

टीटीवी दिनाकरण के नेतृत्व वाली पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर निकलने का ऐलान किया है। एएमएमके तमिलनाडु में ऐसी दूसरी पार्टी है जिसने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ छोड़ दिया है।

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम से पहले अन्नाद्रमुक से निष्कासित किए जा चुके ओ पन्नीर सेलवन ने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर कर दिया था।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने का ऐलान करने वाले टीटीवी दिनाकरन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यह आंदोलन अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम कुछ लोगों के विश्वास घाट के खिलाफ शुरू किया गया था। हमें विश्वास था कि वह समय के साथ बदल जाएंगे लेकिन कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है।

कभी बीजेपी के दृढ़ सहयोगी रहे दिनाकरन ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर होने के बाद उनकी पार्टी अब पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श के बाद दिसंबर महीने में नए गठबंधन को लेकर कोई फैसला लेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top