एनकाउंटर में नक्सली का खात्मा- 10 लाख का इनामी अपटन ढेर

एनकाउंटर में नक्सली का खात्मा- 10 लाख का इनामी अपटन ढेर

पश्चिमी सिंहभूम। झारखंड में सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलवाद का खत्मा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रेलापराल गांव के पास जमकर हुई मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों द्वारा एक एसएलआर राइफल भी बरामद की गई है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जनपद के गोईलकेरा की आराहासा पंचायत के रेलापराल गांव के पास गुरु जुआ पहाड़ी पर रविवार की तड़के सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब चाईबासा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना हासिल हुई थी कि गोईलकेरा के रेल पराल क्षेत्र में नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य मौजूद है।

नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते उनके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अपने ऊपर गोलियां चलती देख सुरक्षा बलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और फायरिंग करनी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों को अपने ऊपर भारी पड़ता हुआ देखकर फायरिंग कर रहे नक्सली जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाते हुए मौके से भाग खड़े हुए। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है जिसकी पहचान अमित हासंदा उर्फ अपटन के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया नक्सली अमित हासंदा जोनल कमेटी का सदस्य था और उसके ऊपर₹1000000 का इनाम था।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नक्सलियों की तलाश को लेकर जंगल में सर्च अभियान अभी तक जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top