कुदरत का इंसाफ- जिस हाथ से किशोरी को छेड़ा- टूट गया सौहदे का वही हाथ

कुदरत का इंसाफ- जिस हाथ से किशोरी को छेड़ा- टूट गया सौहदे का वही हाथ

मेरठ। गली से होकर जा रही किशोरी का गला दबाकर खुद को तुर्रम खां समझने वाले जानू उर्फ जाने आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हाथ लगते ही आरोपी बार-बार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहता रहा कि गलती हो गई सर, अब कभी भी ऐसा नहीं करूंगा।

जनपद मेरठ की थाना किठौर पुलिस ने नई बस्ती शाहजहांपुर किठौर के रहने वाले जानू उर्फ जाने आलम पुत्र जब्बार को रविवार की रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने पड़ोसी जनपद गाजियाबाद के लोनी से मेरठ के किठौर गांव में अपनी नानी के यहां रहने के लिए आई नाबालिक लड़की के साथ गली से गुजरते समय छेड़छाड़ की थी।

जाने आलम ने गली से होकर जा रही लड़की को सड़क पर रोका था और पिटाई कर उसका गला दबाकर उसे करने का प्रयास किया था, इसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की थी, मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

रविवार की देर रात पुलिस ने जब आरोपी को शाहजहांपुर नहर पटरी के पास से अरेस्ट करने की कोशिश की तो वह मौके से भागने लगा और हड़बड़ाहट में गड्ढे के भीतर गिर गया, जिससे उसका सीधा हाथ टूट गया।

इसी हाथ से आरोपी ने किशोरी का गला दबाकर उसे करने का प्रयास किया था, कुदरत की मार से गड्ढे में गिरने से उसका वही हाथ टूट गया। बाद में पुलिस ने उसके हाथ पर प्लास्टर कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top