प्रकृति ने बिखेरा सौंदर्य- सीजन की पहली बर्फबारी से चोटियां हुई सफेद

श्रीनगर। कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी के जरिए प्रकृति ने घाटी की पहाड़ियों पर चारों तरफ सौंदर्य बिखेर दिया है, जिसके चलते गुलबर्ग एवं सोनमर्ग में पहाड की चोटियां बर्फ से सफेद हो गई है।
शुक्रवार को कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी से गुलबर्ग, सोनबर्ग और गुरेज में चारों तरफ प्रकृति का सौंदर्य बिखर गया है, एक तरफ जहां ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से पहाड़ की चोटियां सफेद हो गई है, वहीं श्रीनगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जम्मू कश्मीर में 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, लेकिन इससे पहले ही आज बर्फबारी के साथ बारिश भी हो गई है।

गुलबर्ग, सोनबर्ग और गुरेज की पहाड़ियों के बर्फबारी से सफेद होने से पर्यटकों में भारी उत्साह देखा गया है। सीजन की पहली बर्फबारी से स्थानीय लोग भी प्रफुल्लित होते हुए त्योहार जैसे जश्न के माहौल में डूब गए हैं।